भारत में जारी कोरोना महामारी के चलते UAE में शिफ्ट हो सकता है ICC T20 World Cup

बीसीसीआई को अब आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के आयोजन को लेकर चिंता सताने लगी है.आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी इस साल भारत को मिली है लेकिन इसे यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है. बीसीसीआई को लगता है कि कोई भी टीम उस समय यहां आने में सहज महसूस नहीं करेगी.

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर आखिरी फैसला एक महीने में कर दिया जाएगा. आईपीएल के बायो बबल में कोरोना वायरस की एंट्री के बाद बीसीसीआई भी इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 16 टीमों के बड़े टूर्नामेंट को आयोजित करने से कतरा रहा है.

न्यूज एजेंसी को पता चला है कि बीसीसीआई के अधिकारियों की हाल में केंद्र सरकार के कुछ बड़े अधिकारियों से चर्चा हुई. इसके बाद टूर्नामेंट को यूएई में आयोजित करने पर काफी हद तक सहमति बन गई है. यह टूर्नामेंट 9 स्थानों पर खेला जाना है जिनका ऐलान अभी नहीं किया गया है.

बीसीसीआई के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा आईपीएल का 4 हफ्ते के अंदर निलंबन इस बात का इशारा है कि जबकि देश पिछले 70 सालों में अपने सबसे बुरे स्वास्थ्य संकट से जूझ रहा है तब इस तरह के ग्लोबल टूर्नामेंट की मेजबानी करना वास्तव में सुरक्षित नहीं होगा.

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सितंबर के बाद भारत में तीसरी लहर की चेतावनी दी है. बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा भारत में नवंबर में (कोरोना वायरस की) तीसरी लहर आने की संभावना है इसलिए बीसीसीआई मेजबान रहेगा लेकिन टूर्नामेंट शायद यूएई में आयोजित किया जाएगा.

भारत में अभी हालात मुश्किल बने हुए हैं तथा पिछले कुछ समय से हर दिन 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जिससे ज्यादातर क्रिकेट बोर्ड चिंतित हैं और आईसीसी ऐसे हालात में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों की सुरक्षा को लेकर जोखिम नहीं उठाएगा.

एक अन्य सूत्र ने कहा आप यह तय मान लीजिए कि यदि स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तो अगले छह महीने तक कोई भी देश भारत का दौरा नहीं करना चाहेगा. यदि एक और लहर आती है तो खिलाड़ी और उनके परिजन बेहद सतर्क रहेंगे. इसलिए उम्मीद है कि बीसीसीआई टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करने पर राजी हो जाएगा.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *