ईडन गार्डन स्टेडियम में आज इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2016 अपने नाम करने उतरेगी। दोनों ही टीमें बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर फाइनल तक पहुंची है। पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को तो दूसरे सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज ने मेजबान टीम इंडिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं दोनों टीमों के बीच हुए एकमात्र लीग मैच में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की थी।
ईडन की जंग में जो भी टीम जीती वह एक रिकॉर्ड जरूर अपने नाम करेगी। दरअसल, अभी तक किसी भी टीम ने एक से ज्यादा बार टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है। इंग्लैंड (सन 2010) और वेस्टइंडीज (सन 2012) एक-एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी है, ऐसे में आज जो भी टीम जीतेगी वह इस फॉ़र्मेट में एक से ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम होगी।
आज के मैच में जहां इंग्लैंड के लिये जो रूट ट्रंप कार्ड माने जा रहे हैं तो जेसन राय, विकेटकीपर जोस बटलर, कप्तान इयोन मोर्गन और एलेक्स हेल्स भी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज के पास क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, सैम्युअल बद्री, लैंडल सिमंस, आंद्रे रसेल, जॉनसन चार्ल्स, डेरेन सैमी जैसे मैच विजेताओं से भरी हुई है।
टीम के कप्तान डेरेन सैमी कह चुके हैं कि उनकी टीम के सभी 15 खिलाड़ी मैच विजेता हैं। इंडीज के पिंच हिटर्स को कंट्रोल करने का जिम्मा इंग्लैंड के डेविड विली, क्रिस जार्डन, मोइन अली, आदिल रशीद और बेन स्टोक्स के कंधों पर होगा।