गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद हाशिम अमला के नाबाद अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप के औपचारिकता के मैच में श्रीलंका को आठ विकेट से हराया। फागिंसो की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 19.3 ओवर में सिर्फ 120 रन पर आउट कर दिया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने जीत का लक्ष्य 17.4 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है लिहाजा यह मुकाबला सिर्फ औपचारिकता और प्रतिष्ठा का था। अमला ने 52 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाये। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 36 गेंद में तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाये जबकि एबी डिविलियर्स 12 गेंद में दो गगनभेदी छक्कों के साथ 20 रन बनाकर अविजित रहे। दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटोन डिकॉक (9) और डु प्लेसिस के ही विकेट गंवाए।