धोनी को टी20 वर्ल्ड कप तक भारत का कप्तान बरकरार रखने के बाद मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने 19 दिसंबर 2015 को कहा कि बोर्ड अटकलों पर विराम लगाकर खिलाड़ियों को बताना चाहता था कि मार्च-अप्रैल में होने वाले टूर्नामेंट में उनका कप्तान कौन होगा। पाटिल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय वनडे और टी20 टीमों के चयन के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा, हमने महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान चुना है क्योंकि हम मीडिया में चल रही अटकलबाजी पर विराम लगाना चाहते हैं।
सिर्फ मीडिया ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों को भी पता होना चाहिये कि उनका कप्तान कौन होगा।उन्होंने कहा, खिलाड़ियों का चयन कप्तान से मशविरे के बाद किया गया और हम उसके साथ है। धोनी के भविष्य के बारे में बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, बीसीसीआई खिलाड़ियों के भविष्य पर चर्चा नहीं करता। यह चयनकर्ताओं का काम है। धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं और दो विश्व कप जीत चुके हैं तथा भारत को नंबर वन टेस्ट रैंकिंग तक ले गए हैं।