टी20 क्रिकेट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में आरोन फिंच को पछाड़कर नंबर एक के सिंहासन पर काबिज हो गए हैं. आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार कोहली ने श्रृंखला से 47 रेटिंग अंक हासिल किये और वह 892 अंक लेकर फिंच से आगे बढ गए.
कोहली ने तीन मैचों में नाबाद 90, नाबाद 59 और 50 रन बनाये. फिंच ने एडीलेड में 44 और मेलबर्न में 74 रन बनाये और उन्हें 14 अंक मिले. हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वह श्रृंखला का आखिरी मैच नहीं खेल सके. भारत के सुरेश रैना तीन पायदान चढकर 13वें स्थान पर आ गए. आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार कोहली ने श्रृंखला से 47 रेटिंग अंक हासिल किये और वह 892 अंक लेकर फिंच से आगे बढ गए.