आईसीसी ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद पर नस्लीय टिप्पणी करने के मामले में चार मैचों का प्रतिबंध लगाया है। आईसीसी ने कहा कि सरफराज ने गलती स्वीकार कर ली थी। उन पर एंटी रेसिज्म कोड की धारा 7.3 के अनुसार प्रतिबंध लगा है।
पाक कप्तान अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे की सीरीज में आखिरी दो मैच नहीं खेल सकेंगे। शोएब मलिक टीम के कप्तान होंगे। सरफराज तीन टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मैच से भी बाहर रहेंगे।
नस्लीय टिप्पणी की घटना पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे के दौरान की है। उस मैच में 37वें ओवर के दौरान सरफराज ने विकेट के पीछे से एंडिले फेहुलक्वायो से कहा अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? क्या पढ़वा के आया है आज?
आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन ने कहा कि आईसीसी इस तरह के व्यवहार को स्वीकार नहीं करता है। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली। सजा देने के वक्त इन बातों का भी ख्याल रखा गया।
इसके बाद सरफराज ने ट्विटर पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। उन्होंने फेहुलक्वायो से मुलाकात कर भी माफी मांगी और ट्विटर पर साथ में एक फोटो डाला था। सरफराज ने लिखा मैंने एंडिले से माफी मांगी और उन्होंने मेरी माफी स्वीकार कर ली। उम्मीद करता हूं कि दक्षिण अफ्रीका के लोग भी मेरी माफी स्वीकार कर लेंगे।