काफी समय तक टीम के साथ रह सकता हूँ रवि शास्त्री

Ravi-Shastri

रवि शास्त्री का मानना है कि टीम इंडिया को मौजूदा संख्या से अधिक कोचों की जरूरत नहीं है और उन्होंने कहा कि वह शायद राष्ट्रीय टीम के साथ उम्मीद से ‘लंबे’ समय तक रहें।शास्त्री को 10 जून से एकमात्र टेस्ट के साथ शुरू हो रहे बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का निदेशक बरकरार रखा गया है। इस दौरे पर तीन वनडे भी खेले जाएंगे। बांग्लादेश रवाना होने से पहले यहां प्रेस कांफ्रेंस में शास्त्री ने कहा कि फिलहाल टीम में मुख्य कोच की जरूरत काफी अधिक नहीं है।

शास्त्री से जब पूछा गया कि इस साल विश्व कप के बाद डंकन फ्लेचर का अनुबंध खत्म होने के बाद क्या टीम को राष्ट्रीय कोच की कमी खलेगी तो उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास तीन कोच हैं, हमें एक और कोच की जरूरत नहीं है। अगर जरूरत पड़ी तो मैं मुख्य कोच की भूमिका भी निभाउंगा इसलिए ऐसा कोई मुद्दा नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अटकलें और धारणा, यह आपकी समस्या है, मेरी समस्या नहीं है। जहां तक कोच की बात है तो हमें इसकी जरूरत नहीं है।’’

जब यह पूछा गया कि वह कितने और समय तक टीम के साथ रहेंगे, शास्त्री ने कहा, ‘‘जब हम बांग्लादेश दौरे से लौटेंगे तो मैं उनके (बीसीसीआई) साथ बैठकर फैसला करूंगा। मैं किसी चीज से इनकार नहीं कर रहा। मैं आपकी सोच से अधिक समय तक टीम के साथ रह सकता हूं।’’ यह पूछने पर कि क्या टीम कम रैंकिंग वाले बांग्लादेश के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त है, शास्त्री ने कहा, ‘‘हम प्रत्येक प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करते हैं और बांग्लादेश भी किसी अन्य प्रतिद्वंद्वी की तरह है।’’ श्रृंखला से पहले आफ स्पिनर हरभजन सिंह की टेस्ट टीम में वापसी चर्चा का केंद्र है और शास्त्री से जब यह पूछा गया कि क्या वह भारतीय आक्रमण की अगुआई करेंगे तो उन्होंने कहा कि यह सामूहिक प्रयास होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम टीम में हरभजन की वापसी का स्वागत करते है, वह अच्छा गेंदबाज है और विविधता लाएगा। :लेकिन: यह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण है, कोई एक बाकी से आगे नहीं है।’’ शास्त्री ने इसके साथ ही दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को भारत ए और अंडर 19 टीम का नया कोच बनाए जाने का स्वागत किया।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *