क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले आईपीएल 9 में कमेंट्री करते नहीं दिखाई देंगे। भोगले को कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया है। भोगले ने कमेंट्री करने से हटाए जाने पर हैरानी जताई है। भोगले ने सीजन 9 के ड्राफ्ट ऑक्शन को संचालित किया था और आईपीएल के प्रमोशनल वीडियो में भी नजर आए थे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक भोगले ने कहा है कि उन्हें अभी तक बीसीसीआई के फैसले की वजह नहीं पता है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी ने अभी तक औपचारिक रूप से इसकी वजह नहीं बताई है।’ भोगले ने इस बारे में ट्वीट भी किया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर बताया, ‘बीसीसीआई की इसमें किसी तरह की कोई भूमिका नहीं है। इसका फैसला प्रोडेक्शन हाउस (आईएमजी) द्वारा लिया गया है, जो कि सोशल मीडिया और खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर तय करता है।
23 मार्च को जब भारत ने वर्ल्ड टी20 में बेहद कम अंतर से बांग्लादेश को हराया था तो बच्चन ने ट्वीट किया था, ‘मैं सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि यह बेहतर होता कि भारतीय कमेंटेटर्स दूसरे खिलाड़ियों की बजाय हमारे खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा बात करते।’ अमिताभ बच्चन के ट्वीट करने के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी उनका समर्थन किया था। बाद में बच्चन ने स्पष्ट किया था कि उन्होंने सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर पर निशाना नहीं साधा है। माना गया कि अमिताभ का इशारा हर्षा की ओर था।