हरमनप्रीत कौर विदेशी टी-20 फ्रेंचाइजी से जुड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं.हरमनप्रीत ने महिला बिग बैश लीग चैंपियन सिडनी थंडर्स की ओर से इस ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग के दूसरे सत्र में खेलने के लिए करार किया है. बीसीसीआई के इस महीने महिला क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की स्वीकृति देने के बाद किसी भारतीय महिला क्रिकेटर का यह पहला आधिकारिक करार है.
धर्मशाला में शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कार्य समिति की बैठक के अंतिम दिन बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने पुष्टि की कि थंडर टीम ने हरमनप्रीत के साथ करार किया है. भारत की उप कप्तान हरमनप्रीत को तीन टीमों से पेशकश मिली थी जिसमें पहले सत्र की उप विजेता सिडनी सिक्सर्स भी शामिल थी लेकिन उन्होंने थंडर्स को चुना.
भारतीय महिला टीम ने विश्व टी-20 से पहले आस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय टी-20 सीरीज 2-1 से जीती थी जिसमें हरमनप्रीत ने सीरीज के पहले मैच में 31 गेंद में 46 रन की पारी खेली थी. विश्व टी-20 में भारत के निराशाजनक अभियान के दौरान भी हरमनप्रीत ने चार मैचों में 89 रन बनाने के अलावा सात विकेट चटकाए थे.