दिल का दौरा पड़ने से हार्दिक पांड्या के पिता का निधन

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने अपने पिता को खो दिया है. शनिवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है.सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में बरोदा की ओर से खेल रहे क्रुणाल पांड्या बायो बबल छोड़कर अपने घर वापस लौट गए हैं.

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ शिशिर हट्टंगडी ने बताया क्रुणाल पंड्या ने टीम का बायो बबल छोड़ दिया है.यह उनके और उनके परिवार के लिए बड़े दुख का समय है. बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या के पिता के निधन पर शोक में है.

कृणाल ने उत्तराखंड के खिलाफ पहले मैच में 76 रन बनाये और तीन मैचों में चार विकेट भी ले चुके हैं. विराट कोहली ने हार्दिक और क्रुणाल के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा हार्दिक और क्रुणाल के पिता के निधन की खबर सुनकर दिल टूट गया है.

मैंने कई बार उनसे बात की है, वो बहुत ही जिंदा दिल आदमी थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. तुम दोनों मजबूत रहो.भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट किया पहली बार अंकल से मोतीबाग में मुलाकात हुई थी.

वह हमेशा चाहते थे कि उनके बेटे अच्छा क्रिकेट खेलें. आपको और आपके परिवार को मेरी संवेदना. ईश्वर इस संकट के समय से निकलने की शक्ति दे.बता दें कि हार्दिक और क्रुणाल दोनों ही अपनी सफलता के लिए अपने पिता को श्रेय देते आए हैं.

इन दोनों खिलाड़ियों का मानना है कि उनके पिता का उनके क्रिकेटर बनने में अहम योगदान है.आर्थिक स्थिति खराब रहने के बावजूद उनके पिता ने अपने बेटों को क्रिकेट की ट्रेंनिग दिलाई. ये दोनों खिलाड़ी अपने पिता के बेहद करीब थे और सोशल मीडिया उनके लिए पोस्ट करते थे.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *