पृथ्वी शॉ सीरीज के अगले दो टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे। उनकी चोट अभी ठीक नहीं हुई है। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान में इसकी पुष्टि की गई है।
इससे पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने उम्मीद जताई थी कि पृथ्वी बॉक्सिंग डे टेस्ट तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। सीरीज का तीसरा टेस्ट (बॉक्सिंग डे टेस्ट) 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में खेला जाएगा।
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी बाकी बचे दो टेस्ट के लिए टीम के साथ जोड़ा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बयान के मुताबिक, ओपनर पृथ्वी शॉ अपनी चोट से उबर नहीं पाएं हैं। इसके चलते वे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
मयंक अग्रवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन तब उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था। 27 साल के मयंक पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज खुद को साबित करने में सफल नहीं हुए हैं। पृथ्वी यदि फिट होते तो तीसरे टेस्ट में वे लोकेश राहुल या मुरली विजय की जगह खेलते। हालांकि, उनके बाहर होने के बाद अब मयंक को टेस्ट डेब्यू को मौका मिल सकता है।
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या और मयंक अग्रवाल।