गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2022 के क्वालीफायर 1 में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में अपने पहले सत्र में टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।जोस बटलर (56 रन पर 89 रन) और संजू सैमसन की आक्रामक पारी (26 रन में 47) की फाइटिंग फिफ्टी ने राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवरों में 188/6 पर पहुंचा दिया।
बटलर और सैमसन के अलावा, देवदत्त पडिक्कल (20 में से 28) ने भी पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद राजस्थान के लिए बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया।दूसरी ओर हार्दिक पांड्या (1/14), रविश्रीनिवासन साई किशोर (1/43), मोहम्मद शमी (1/43) और यश दयाल (1/46) गुजरात टाइटंस के लिए विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
जवाब में शुभमन गिल (21 रन पर 35) मैथ्यू वेड (30 रन पर 35 रन) ने ठोस पारियां खेलीं।लेकिन डेविड मिलर (नाबाद 38 रन) और कप्तान हार्दिक पांड्या (27 रन नाबाद 40) ने समझदारी से बल्लेबाजी की और 106 रनों की नाबाद साझेदारी की और गुजरात को तीन गेंद शेष रहते 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई।गुजरात के लिए ट्रेंट बाउल्ट (1/38) और ओबेद मैककॉय (1/40) एकमात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।