IPL की तर्ज पर गुजरात में अब शुरू होगी गुजरात प्रीमियर लीग

तमिलनाडु प्रीमियर लीग और कर्नाटक प्रीमियर लीग की अपार सफलता के बाद इस साल मुंबई टी-20 लीग भी शुरू की गई है. अब गुजरात प्रीमियर लीग की शुरुआत इस टी-20 लीग के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने के लिए तैयार है.गुजरात क्रिकेट एसोसिएश द्वारा जल्द ही गुजरात प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है.

गुजरात प्रीमियर लीग सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में 28 मई से 10 जून के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में छह टीमें शिरकत करेंगी. दिलचस्प बात है कि इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले भव्य ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें बॉलीवुड के टॉप सितारे भी शामिल होंगे. छह पूर्व भारतीय खिलाड़ी, 18 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और घरेलू स्टार इस टूर्नामेंट में भाग लेंगे. 

हर टीम में एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी, तीन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी, 3 न्यूकैप खिलाड़ी और घरेलू स्टार होंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 18 मैच खेले जाएंगे. मोहम्मद कैफ, ओवेस शाह, हर्शल गिब्स, मखाया नतिनी, मुथैया मुरलीधरन, ब्रायन लारा, एंड्रयू सायमंड, एलियस्टर कैंप्बैल, रिकार्डो पावेल, टीनो बेस्ट, जस्टिन कैंप, मैथ्यू होगार्ड, चार्ल्स कॉन्वेंट्री, फरवीज महरूप, चमारा सिल्वा, अजंथा मेंडिस, पॉल एड्म्स, जस्टिन कैंप और रमेश पवार जैसे खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई नजर आएंगे.

विजेता टीम को 51 लाख और रनर्स अप को 21 लाख रुपए दिए जाएंगे. हर भाग लेने वाली टीम को प्राइज मनी के साथ दो लाख रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे. यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा प्लेटफॉर्म होगा, क्योंकि इसमें कई सीनियर दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं.

दुनियाभर के इन सीनियर क्रिकेटरों के साथ खेलकर युवा खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वह उनसे क्रिकेट की बारिकियां सीख सकें. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे घरेलू क्रिकेटर इस तरह की लीग और टूर्नामेंट की महत्ता अच्छी तरह से जानते हैं. इस मंच पर अच्छा प्रदर्शन युवा खिलाड़ियों के करियर को आगे ले जाने में मदद कर सकता है.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *