Ab Bolega India!

आज मुंबई में विराट-अनुष्का का ग्रैंड रिसेप्शन

विराट-अनुष्का की शादी का दूसरा रिसेप्शन आज मुंबई में होगा। परेल के सेंट रेजिस होटल में रात 8.30 बजे से शुरू होने वाली इस पार्टी में टीम इंडिया के साथ-साथ, बॉलीवुड सुपरस्टार्स और कई राजनेता भी शिरकत करेंगे। दिल्ली में हुई रिसेप्शन पार्टी में शिखर धवन, सुरेश रैना और गौतम गंभीर जैसे क्रिकेटर पहुंचे थे।

वहीं इस रिसेप्शन में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और तूफानी फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा समेत पूरी टीम के पहुंचने की खबरें आ रही हैं। रिसेप्शन में टीम इंडिया के साथ-साथ बीसीसीआई के ऑफिशियल शामिल होंगे। बॉलीवुड लेजेंड अमिताभ बच्चन के साथ-साथ तीनों खान (सलमान, शाहरुख और आमिर) के आने की संभावना है।

इसके अलावा सचिन तेंडुलकर, जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग, आशीष नेहरा समेत कई एक्स क्रिकेटर्स भी यहां शामिल होंगे।विराट-अनुष्का के दिल्ली रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे, इसके बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि मुंबई रिसेप्शन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी दोनों को शुभकामनाएं देने पहुंचेंगे।विदेशी क्रिकेटर्स में विराट के खास दोस्त माने जाने वाले साउथ अफ्रीकी बैट्समैन एबी डिविलियर्स इस रिसेप्शन का हिस्सा नहीं होंगे। 

Exit mobile version