विराट की भूख पर गांगुली फिदा

saurabh-ganguly

विराट कोहली के जुनून के कायल भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टेस्ट कप्तान की तुलना महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना से की है।गांगुली ने पत्रकारों से कहा, ‘डिएगो माराडोना मेरे पसंदीदा खिलाड़ियों में से थे और जब भी मैं उन्हें फुटबॉल खेलते देखता था, मुझे उनका जुनून नजर आता था। विराट कोहली के साथ भी ऐसा ही है। मुझे उसकी बॉडी लैंग्वेज पसंद है। मैं उसका बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे मैदान के बाहर भी वह पसंद है। यह जुनून की बात है। मुझे विराट कोहली पर बहुत भरोसा है। मैदान पर या टीवी पर मैंने उसे जितना देखा है, मुझे उस पर बहुत भरोसा है।’

जीत के लिये कोहली की भूख की तारीफ करते हुए गांगुली ने उम्मीद जताई कि वह ऐसी टीम बना सकेगा जो हर हालात में जीतने में सक्षम होगी। उन्होंने कहा,‘वह जीत का भूखा है। उसने बतौर कप्तान फिर टेस्ट शतक जमाया है। अब तक अपनी कप्तानी में खेले चारों टेस्ट में उसने शतक जड़ा है जो बहुत अच्छा संकेत है।’ कोहली ने रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर भेजा हालांकि यह रणनीति श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट में नहीं चली लेकिन गांगुली ने कहा कि यह टीम बनाने की बात है।

उन्होंने कहा, ‘शर्मा को तीसरे नंबर पर खेलने का समय दीजिये। एक टेस्ट के आधार पर फैसला नहीं लिया जा सकता। भारत को हर हालत में खेलने में सक्षम टीम बनानी है। मैं शर्मा को मौका दिये जाने के पक्ष में हूं।’ मौजूदा टेस्ट में भारत के दबदबे का श्रेय अश्विन को देते हुए गांगुली ने कहा कि इस आफ स्पिनर को काफी टर्न मिल रहा है जिससे वह काफी खतरनाक दिख रहा है।

उन्होंने कहा, ‘टेस्ट के पहले दिन अश्विन का शानदार प्रदर्शन। उसके दम पर ही भारत ने मैच पर शिकंजा कस लिया है। स्पिनर को जब टर्न मिलने लगता है, तब वह काफी खतरनाक हो जाता है।’ पांच गेंदबाजों के साथ उतरने की भारत की रणनीति के बारे में गांगुली ने कहा, ‘यह आक्रामक रणनीति है। अभी तक श्रृंखला में यह कारगर रही है। हम दूसरे दिन दबाव बना चुके हैं और इसे कायम रखना होगा। वैसे अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।’

उन्होंने कहा, ‘आस्ट्रेलिया चार गेंदबाजों के साथ दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम थी जिसके पास मैकग्रा, वार्न, गिलेस्पी और ली जैसे गेंदबाज थे। यह टीम और हालात पर निर्भर करता है।’ गांगुली ने यह भी कहा कि महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के जाने के बाद श्रीलंका के लिये इस कमी को पूरा करना मुश्किल होगा।उन्होंने कहा, ‘आपने देखा कि महेला ने संन्यास ले लिया और अब संगकारा भी जा रहा है। यह आसान नहीं है लेकिन आपको यह याद रखना होगा कि संगकारा एक दिन में संगकारा नहीं बना।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …