वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने की टेस्ट कप्तान जसप्रीत बुमराह की प्रशंसा

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का अपना रिकॉर्ड तोड़ने के लिए रविवार को भारत के टेस्ट कप्तान जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। ब्रायन लारा का रिकॉर्ड एक ओवर में 28 रन बनाने का था लेकिन बुमराह ने एक ओवर में 29 रन बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया। जॉर्ज बेली और केशव महाराज का भी रिकॉर्ड एक ओवर में 28 रन बनाने का था।

बुमराह ने कप्तान के रूप में अपने डेब्यू टेस्ट में लारा का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 29 रन बनाए। ब्रॉड ने इस ओवर में पांच वाइड फेंकी थी और एक नो बॉल दिया था जिससे एक ओवर में उन्होंने 35 रन दे दिए थे।ब्रॉड ने 35 रन दिए , जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में सबसे अधिक रन देने का रिकॉर्ड है।

भारत ने 84.5 ओवरों में 416 रन बनाए, जहां बुमराह 16 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, ऋषभ पंत ने 146 रन और जडेजा ने 104 रन बनाए।रविवार को लारा ने ट्वीट किया बुमराह को टेस्ट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने पर बधाई।लारा का ट्वीट जल्द ही वायरल हो गया और प्रशंसकों ने बुमराह की प्रशंसा करने वाले महान बल्लेबाजों की सराहना की।

एक प्रशंसक ने लिखा बैटिंग लीजेंड बल्लेबाजी के लिए एक बॉलिंग लेजेंड की सराहना कर रहा है . क्या पल है।एक अन्य प्रशंसक ने ट्वीट किया कि भारत का यह तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 400 रन के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ देगा।लारा ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम तब दर्ज किया था जब उन्होंने 12 अप्रैल 2004 को टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाए थे।एक अन्य प्रशंसक ने ट्वीट किया, “बुमराह जल्द ही आपका यह रिकॉर्ड तोड़ेंगे।”

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *