Ab Bolega India!

सौराष्ट्र के पूर्व कोच बाबाभाई जोशी का 85 साल की उम्र में निधन

सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के पूर्व कोच व मैनेजर हसमुखभाई जोशी का निधन हो गया है। वह बाबाभाई जोशी के नाम से जाने जाते थे।सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) के शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। 85 साल के बाबाभाई ने गुरुवार को अंतिम सांस ली।

एक बयान में कहा गया है बाबभाई जोशी ने सौराष्ट्र क्रिकेट की हर तरह से सेवा की, एक खिलाड़ी के तौर पर, अंडर-16, अंडर-19, अंडर-22 के चयनकर्ता के तौर पर, अंपयार, कोच और मैनेजर के तौर पर भी।

बाबाभाई ने एक किताब भी लिखी है जिसका नाम ओल्ड रणजी ट्रॉफी प्लेयर्स ऑफ द पीरियड 1963-1969 है। एससीए ने लिखा बाबाभाई जोशी के निधन पर सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर शख्स उनके परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करता है और भगवान से दुआ करता है कि उनकी आत्म को शांति मिले।

Exit mobile version