पाकिस्तानी सुपरस्टार फवाद खान और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम आगामी फिल्म मनी बैक गारंटी-एमबीजी में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।कपूर एंड सन्स और खूबसूरत जैसी भारतीय फिल्मों में काम कर चुके फवाद ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की और फिल्म का पोस्टर भी साझा किया।
उन्होंने लिखा हमारी अगली फिल्म मनी बैक गारंटी – एमबीजी के पहले लुक का अनावरण किया गया। फैसल कुरैशी द्वारा निर्देशित फिल्म का टीजर 9 सितंबर, 2022, सुबह 10:00 बजे (पाकिस्तानी समय) आ रहा है।
इन थिएटर्स वल्र्डवाइड: 21 अप्रैल, 2023। अभिनीत: फवाद खान, वसीम अकरम, शनिएरा अकरम, मिकाल जुल्फीगर, आयशा उमर, जावेद शेख, जान रेम्बो, गोहर रशीद, हिना दिलपाजीर, शायन खान, मणि, किरण मलिक, अली सफीना, मरहूम, अहमद बिलाल, अदन जाफर, शफात अली और अदस वसीम।
फिल्म अगले साल 21 अप्रैल को पर्दे पर आएगी।फवाद बिलाल लशारी द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट में भी नजर आएंगे। यह 1979 की कल्ट क्लासिक मौला जट्ट की रीमेक है। फिल्म में हमजा अली अब्बासी, माहिरा खान और हुमैमा मलिक के साथ फवाद खान मुख्य भूमिका में होंगे।