Ab Bolega India!

अजय जडेजा बने दिल्ली के नए मुख्य कोच

ajay-jadeja

डीडीसीए ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा को मुख्य कोच बनाने की पेशकश की और नयी चयनसमितियों का गठन किया.डीडीसीए में चल रहा गतिरोध आखिर बुधवार को तब समाप्त होने की स्थिति में पहुंच गया जबकि शक्तिशाली कार्यकारी समिति के 19 सदस्यों ने  जडेजा को मुख्य कोच बनाने की पेशकश की और नयी चयनसमितियों का गठन किया.जडेजा को मुख्य कोच बनाने की पुष्टि डीडीसीए अध्यक्ष स्नेह कुमार बंसल ने भी की लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि इसे अगले कुछ दिनों में मंजूर कराने की जरूरत पड़ेगी. 

उन्होंने इसके साथ ही बताया कि विनय लांबा को सीनियर चयनसमिति का अध्यक्ष बनाया गया है. राहुल सिंघवी और हरि गिडवानी इसके सदस्य होंगे. निखिल चोपड़ा जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष होंगे जिसमें उनके साथ सुरेश लूथरा और सुनील वालसन होंगे.बंसल ने कहा, ‘‘अजय जडेजा के नाम की पेशकश अधिकतर सदस्यों ने की. इसके लिये (27 में से) 19 निदेशकों के हस्ताक्षर किये हैं. अब उनके नाम को कार्यकारिणी से इसके लिये मंजूरी लेने की जरूरत है ताकि हम उन्हें नियुक्ति पत्र दे सकें.’’

इस बारे में जब जडेजा से संपर्क किया गया तो उन्होंने टिप्प्णी करने से इन्कार कर दिया क्योंकि उन्हें अभी तक आधिकारिक तौर पर सूचित नहीं किया गया है. हालांकि उन्होंने कहा कि यदि उनके सामने पद संभालने की पेशकश की जाती है तो वह इसके लिये तैयार हैं.जडेजा ने कहा, ‘‘मैंने इस बारे में केवल मीडिया से सुना है. अभी तक किसी अधिकारी ने संपर्क नहीं किया है लेकिन मैं वह शख्स हूं जो पिछले 25-30 वर्षों से खेल से जुड़ा है. यदि पेशकश की जाती है तो मुझे खिलाड़ियों को गाइड करना पसंद है. मैं राजस्थान और हरियाणा रणजी टीमों का हिस्सा रहा और मैंने वहां भी युवाओं को गाइड किया.’’

इस बीच सूत्रों के अनुसार डीडीसीए में सरकारी निदेशकों ने गतिरोध दूर करने के लिये कल रात प्रयास किये थे. इनमें लोकसभा सांसद प्रवेश वर्मा (दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के पुत्र), सुनील यादव और राजन तिवारी शामिल हैं.इसके बाद डीडीसीए कार्यकारी समिति में निदेशकों से संपर्क किया गया और डीडीसीए अध्यक्ष बंसल ने उनके हस्ताक्षर मांगे. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और डीडीसीए उपाध्यक्ष चेतन चौहान हालांकि इस घटनाक्रम से अनभिज्ञ हैं.

Exit mobile version