बीसीसीआई अध्यक्ष पद को लेकर शशांक मनोहर के नाम पर मोहर

Shashank-Manohar

मंत्री अरुण जेटली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद को लेकर कुछ चुनिंदा अधिकारियों के साथ सीक्रेट मीटिंग की.अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक बांद्रा के एक फाइव स्टार होटल में भारतीय क्रिकेट के कुछ कद्दावर लोगों के साथ हुई इस बेहद गोपनीय बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष के लिये शशांक मनोहर के नाम पर मुहर लगाई गई.जेटली की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शशांक मनोहर, बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शिर्के भी उपस्थित थे. हाल ही में शिर्के और मनोहर ने बीसीसीआई और आईसीसी के अध्यक्ष रह चुके शरद पवार से मुंबई में मुलाकात भी की थी.

तीन-चार घंटे तक चली इस मीटिंग में कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई. उनमें से कुछ बोर्ड की विश्वसनीयता से संबंधित भी थे. साथ ही पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के साथ चल रहे हितों के टकराव के मुद्दे पर भी बात की गई. रिपोर्ट के मुताबिक मीटिंग में यह सवाल भी प्रमुखता से उठा कि क्रिकेट को धर्म मानने वाले इस देश में अच्छे मैच विजेता क्यों नहीं मिल पा रहे हैं.

इसके अलावा बोर्ड के उच्च अधिकारियों की आंतरिक वार्ताओं और मीडिया से मुखातिब होने के उनके तरीके को लेकर भी चिंता जाहिर की गई. साथ ही बीसीसीआई से संबंधित मामलों से श्रीनिवासन को दूर रखने का भी जिक्र हुआ.गौरतलब है कि बीसीसीआई की ओर से बुलाई गई स्पेशल जनरल मीटिंग को देखते हुए 4 अक्टूबर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर शशांक मनोहर की नियुक्ति अब केवल औपचारिकता ही रह गई है.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …