भारतीय टी 20 क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी मामले में साक्षी को नामजद किया गया है।मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक गुरुग्राम के निरवाना कंट्री निवासी डेनिस अरोड़ा की शिकायत पर साक्षी और तीन अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिम चलाने वाली कंपनी स्पोर्ट्स फिट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड में रीति एमएसडी अलमोड प्राइवेट लिमिटेड का शेयर है। इस कंपनी में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी सिंह धौनी, अरुण पांडेय, शुभावती पांडेय एवं प्रतिमा पांडेय निदेशक हैं।रिपोर्ट के मुताबिक स्पोर्ट्स फिट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड में निरवाणा कंट्री निवासी डेनिज अरोड़ा भी निदेशक हैं। अरोड़ा के पिता विकास अरोड़ा का 39 प्रतिशत शेयर है। दो अन्य लोग भी निदेशक थे जो बाहर हो गए।
रीति एमएसडी अलमोड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों ने विकास अरोड़ा के शेयर खरीदने का फैसला किया था। डेनिस का आरोप है कि शेयर का सौदा करीब 11 करोड़ रुपए में होने की सहमति बनी थी जबकि रीति ने 2.25 करोड़ रुपए ही अदा किए। पूरे पैसे का भुगतान 31 मार्च तक हो जाना था। गुरुग्राम के सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में साक्षी और तीन अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।
रीति एमएसडी अलमोड प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों में से एक अरुण पांडे का कहना है कि विकास अरोड़ा ने जितने शेयर हस्तांतरित किए उससे कहीं ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है। पांडे का कहना है कि साक्षी ने इस कंपनी को करीब एक साल पहले छोड़ दिया है। इसलिए उनके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया जा सकता। साक्षी ने हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक इस केस में साक्षी की संलिप्तता की पुष्टि नहीं हो पाई है।