भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने अपने खेल की एक कमजोरी के साथ समझौता किया है कि वह बड़े छक्के नहीं लगा सकते हैं। कोहली ने अभी तक 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में केवल 27 छक्के लगाये हैं जबकि उनके नाम पर 127 चौके दर्ज है। इस बल्लेबाज ने कल से शुरू होने वाले एशिया कप की पूर्व संध्या पर कहा कि वह चौके जड़कर अपना काम पूरा करते हैं।
कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के एशिया कप टी20 मैच से पहले कहा, ‘‘टी20 में मेरी शुरूआती दिनों में की रणनीति थी दस गेंदों पर दस रन बनाना और फिर उसके बाद तेजी दिखाना। लेकिन मुझे अहसास हुआ कि मैं मेरे पास ऐसे शाट नहीं हैं कि मैं बड़े छक्के जड़ पाऊं। मैं इस सचाई से वाकिफ हुआ कि मैं बड़े छक्के नहीं लगा सकता हूं और इसलिए मैंने चौकों पर ध्यान केंद्रित किया।
उन्होंने कहा, ‘एशिया कप से पहले हमारी टीम अच्छी लय में है। हम अति आत्मविश्वासी नहीं हो सकते हैं और हमें प्रत्येक प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करना होगा। ’ भारतीय उप कप्तान ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की जमकर तारीफ की जिन्होंने भारत के पिछले दौर में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने कहा, ‘मुस्ताफिजुर पिछले एक साल से वास्तव में अच्छा कर रहा है। खेल के लिये महत्वपूर्ण है कि उसके पास अच्छे गेंदबाज हों जो बल्लेबाजों को परेशान कर सकें। इससे खेल अधिक प्रतिस्पर्धी बनता है।