चोट के चलते फाफ डुप्लेसिस आईपीएल से बाहर

Faf-Duplessis

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स  के स्टार बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस अंगुली में फ्रैक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए.इस चोट से उबरने में छह हफ्ते का समय लगेगा. इससे पहले इंग्लैंड के केविन पीटरसन भी पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.दक्षिण अफ्रीका के दायें हाथ के बल्लेबाज डुप्लेसिस ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि की.उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आईपीएल टूर्नामेंट में मेरा सफर खत्म हो गया है.

अंगुली टूट गई है और छह हफ्ते के लिए बाहर. धन्यवाद भारत और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, मैंने लुत्फ उठाया.डुप्लेसिस छह मैचों में 34 . 33 की औसत के साथ 206 रन बनाकर फिलहाल सुपरजाइंट्स के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. उन्होंने गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ लगातार दो मैचों में अर्धशतक जड़े लेकिन दोनों ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *