टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बनने की इच्छा जाहिर की है। कांबली ने ट्विटर के जरिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपनी इच्छा से अवगत कराया है। पीसीबी ने अपने ऑफिशियल पेज पर कोच के लिए विज्ञापन डाला था। कांबली ने विज्ञापन को देखते ही अर्जी डाल दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पीसीबी को कोच की जरूरत है मैं उपस्थिति हूं।
इसके बाद उन्होंने अपने एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने ट्वीट को रिट्वीट किया। उसने लिखा, कैसे वो एक खतरनाक देश में आकर रहेंगे। कांबली ने इसका जवाब दिया, मैं बेराजगार नहीं हूं, जब वसीम अकरम भारत आकर आईपीएल टीम के कोच बन सकते हैं तो फिर वो क्यों नहीं।