Ab Bolega India!

पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान बने NIFT के नए अध्यक्ष

chetan-chohan

पूर्व भाजपा सांसद चेतन चौहान को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलोजी संस्थान का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने चौहान की नियुक्त पर सवाल खड़े किए और नरेंद्र मोदी सरकार पर प्रतिष्ठित संस्थानों में ‘‘चापलूसों’’ को एकत्र करने का आरोप लगाया.चौहान दिल्ली एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के उपाध्यक्ष भी हैं.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी ने चुन कर चापलूसों की एक फौज एकत्र कर ली है. गजेंद्र चौहान, चेतन चौहान, पहलाज निहलानी, स्मृति ईरानी.’’ उन्होंने अपने ट्वीट में मीडिया से जुड़े एक व्यक्ति का भी नाम लिया.वही चौहान ने कहा, ‘‘भारत सरकार ने मुझे एनआईएफटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है और मैं अपनी पूरी क्षमता से काम करूंगा.


     
चौहान ने केजरीवाल की टिप्पणी और आप के इस आरोप को ‘‘निराधार’’ बताया.आप ने नियुक्ति पर उपहास करते हुए कहा कि क्या लेखक चेतन भगत को आरबीआई का अगला गवर्नर, अभिनेता अनुपम खेर को इसरो का अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को एनआईए का प्रमुख बनाया जाएगा. आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चौहान की नियुक्ति एफटीआईआई और सीबीएफसी जैसे संस्थानों में की गयी नियुक्तियों के समान है. यह बकवास है. 

चौहान फैशन के बारे में ‘एफ’ नहीं जानते और उनकी नियुक्ति को अमित शाह तथा मोदी का आशीर्वाद प्राप्त है.इस प्रमुख संस्थान की स्थापना 1986 में हुयी थी और इसके देशभर में केंद्र हैं. यह केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के तहत आता है.एनआईएफटी कानून 2006 के अनुसार संस्थान के संचालन मंडल का अध्यक्ष कोई प्रख्यात शिक्षाविद, वैज्ञानिक या तकनीकीविद या पेशेवर होगा तथा विजिटर अध्यक्ष को नामित करेंगे.

Exit mobile version