भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच एरिक सिमन्स आगामी सत्र के लिये आईपीएल की नयी फ्रेंचाइजी पुणे सुपरजाइंट्स से जुड़ सकते हैं.टीम सूत्रों ने कहा कि सिमन्स के साथ बातचीत चल रही है. सिमन्स इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कोच रह चुके हैं.
इसके अलावा वह कैरेबियाई प्रीमियर लीग में भी कोचिंग दे रहे हैं. सिमन्स 2012 तक दो साल के लिये भारतीय टीम से जुड़े रहे थे.पुणे की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग हैं. रिषिकेश कानितकर को टीम का सहायक कोच बनाया गया है.