कप्तान इयोन मोर्गन ने भारत को टी20 विश्व कप में खिताब का प्रबल दावेदार बताया लेकिन कहा कि अधिकांश टीमों के पास खिताब जीतने का मौका है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत सबसे प्रबल दावेदार है क्योंकि घरेलू हालात में वे बहुत अच्छा खेलते हैं और इस समय फार्म में भी हैं। वैसे यह काफी खुला टूर्नामेंट है।’ इंग्लैंड को ग्रुप वन में श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, एक क्वालीफायर और वेस्टइंडीज के साथ रखा गया है।
मोर्गन ने कहा, ‘हमारी टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। हमारे पास काफी प्रतिभाशाली मैच विनर है। हमारी सोच सकारात्मक है और हाल ही में वनडे में छह बार हमने 300 से ज्यादा रन बनाये हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमने दो बार 350 रन बनाये और एक बार इस लक्ष्य का पीछा भी किया। हमने लगातार छह बार 300 से अधिक रन बनाये।
एक बार 400 रन भी बनाये। यह इत्तेफाक नहीं है। हमारे पास काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।’ चोट के कारण स्टीवन फिन जैसे शीर्ष तेज गेंदबाज के नहीं खेलने से इंग्लैंड को झटका लगा है लेकिन मोर्गन ने कहा कि उनके पास लियाम प्लंकेट जैसे गेंदबाज हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं।