वर्ल्ड कप मैच में न्यूजीलैंड को 119 रन से हराकर 27 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड

वर्ल्ड कप मैच में मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड 119 रन से हरा दिया। इंग्लैंड के 305 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45 ओवर में 186 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉम लाथम 57 रन बनाकर हाइएस्ट स्कोरर रहे।

इसी के साथ इंग्लैंड ने 27 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बना ली। उसकी 9 मैचों में 6 जीत हैं। जॉनी बेयरस्टो को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।इंग्लिश टीम 1992 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है।

वह अब तक 5 बार सेमीफाइनल खेल चुकी है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम 7 बार सेमीफाइनल खेली। पिछले वर्ल्ड कप में वह दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन चैम्पियन नहीं बना सका।

कप्तान केन विलियम्सन और रॉस टेलर इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और एक के बाद एक रनआउट हो गए। न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर इस मैच में भी फेल हो गया। क्रिस वोक्स ने पहले ओवर में निकोल्स को आउट किया।

वहीं जोफ्रा आर्चर ने गुप्टिल को बटलर के हाथों कैच कराया। जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के लिए एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इयान बॉथम और एंड्रू फ्लिंटॉफ का रिकॉर्ड तोड़ा।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय की बदौलत इंग्लैंड ने पारी की बेहतरीन शुरुआत की थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। रॉय अर्धशतक लगाकर आउट हो गए।

हालांकि, बेयरस्टो ने आगे बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपना शतक पूरा किया। वे इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। भारत के खिलाफ पिछले मैच में भी उन्होंने शतक लगाया था।

बेयरस्टो और रॉय ने इस वर्ल्ड कप की लगातार तीसरी शतकीय साझेदारी की। इससे पहले सिर्फ श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा 2015 वर्ल्ड कप में यह कारनामा कर पाए थे। इंग्लैंड के मध्यक्रम ने आज औसत प्रदर्शन दिखाया।

कप्तान इयॉन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जो रूट आज कुछ खास नहीं कर पाए और सस्ते में विकेट गंवा बैठे। 32वें ओवर एक विकेट पर 206 रन बना चुकी इंग्लैंड अगले 18 ओवर में 100 रन भी नहीं जोड़ पाई। इस दौरान उसने 99 रन जोड़े और सात विकेट गंवा दिए।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *