इंग्लैंड की महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को हराया

Charlotte-Edwards

स्पिनर एकता बिष्ट ने 21 रन पर चार विकेट लेकर मैच को रोमांचक बनाया लेकिन भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा.आईसीसी ट्वंटी 20 विश्व कप के ग्रुप बी मुकाबले में भारत को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिससे मेजबान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा.भारतीय टीम ने आठ विकेट पर 90 रन का मामूली स्कोर बनाया जबकि इंग्लैंड ने कई झटकों से गुजरने के बाद 19 ओवर में आठ विकेट पर 92 रन बनाकर रोमांचक जीत हासिल कर ली. भारत की तीन मैचों में यह दूसरी हार है वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की यह लगातार दूसरी जीत है. 

इंग्लैंड के लिये लक्ष्य बेहद आसान था और उसने जोरदार शुरूआत कर छठे ओवर तक एक विकेट खोकर 42 रन भी बना लिये. लेकिन हरमनप्रीत कौर ने छठे ओवर में लगातार तीन चौके खाने के बाद टैमी ब्यूमोंट(20) और सारा टेलर (16) को लगातार गेंदों पर आउट कर मैच रोमांचक बना दिया.लेफ्ट आर्म स्पिनर एकता बिष्ट ने 12वें ओवर में हीथर नाइट(आठ) और लीडिया ग्रीनवे (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट किया. बिष्ट ने इससे पहले ओपनर और कप्तान चालरेट एडवर्डस(चार) को भी तीसरे ओवर में आउट किया. बिष्ट ने 14वें ओवर में नताली शिवर (19) को भी निपटाया. डेनियल वाइट(पांच) रन आउट हो गयीं और इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 79 रन हो गया.

इंग्लैंड जब जीत से चार रन दूर था तो जैनी गुन (सात) रन आउट हो गई. इंग्लैंड ने अपना आठवां विकेट गंवा दिया लेकिन आन्या श्रबसोल ने चौका मारकर इंग्लैंड को दो विकेट से जीत दिला दी. श्रबसोल पांच रन पर नाबाद रहीं. भारतीय गेंदबाजों ने मैच को रोमांचक बनाया लेकिन अंत में उसके पास बड़ा स्कोर नहीं था. बिष्ट ने 21 रन पर चार विकेट और कौर ने 22 रन पर दो विकेट लिये. 

इससे पहले भारतीय महिला टीम एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन करते हुये आठ विकेट पर 90 रन का मामूली स्कोर ही बना पाई. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम की बेहद खराब शुरूआत रही और उसने तीसरी ही गेंद पर वेलास्वामी वनीता को शून्य पर गंवा दिया. इसके बाद भारत की शीर्ष बल्लेबाज संघर्ष करती रहीं और 10वें ओवर तक भारत का स्कोर 36 रन ही पहुंच पाया था.

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने छह ओवर के पावर प्ले में मात्र सात रन और 10 ओवर में 27 रन जोड़े. इस मैच में भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही. भारत ने आखिरी पांच ओवर में 33 रन जोड़े जिससे उसका स्कोर 90 रन तक पहुंच सका. वरना 15 ओवर तक भारतीय टीम 57 रन तक अपने पांच विकेट खो चुकी थी.

तारीफ करनी होगी इंग्लिश गेंदबाजों की जिन्होंने सधी हुई गेंदबाजी करते हुये भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया. आफ स्पिनर हीथर नाइट ने कंजूसी के साथ गेंदबाजी करते हुये चार ओवर में 15 रन पर तीन विकेट और मध्यम तेज गेंदबाज आन्या श्रबसोल ने चार ओवर में 12 रन पर दो विकेट लिये.

भारत के लिये हरमनप्रीत कौर ने ही कुछ आक्रामक अंदाज दिखाया और 25 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 26 रन बनाये. कप्तान मिताली राज बहुत धीमा खेलीं और 33 गेंदों में दो चौकों के सहारे 20 रन ही बना सकीं. ओपनर स्मृति मंधाना ने 16 गेंदों पर 12 रन और शिखा पांडे ने 19 गेंदों में 12 रन बनाये. आठवें नंबर की बल्लेबाज अनुजा पाटिल ने 13 गेंदों में एक चौके के सहारे 13 रन बनाये.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *