इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता गेड स्टोक्स का ब्रैन कैंसरसे हुआ निधन

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता गेड स्टोक्स का निधन हो गया है. गेड ने ब्रैन कैंसर से एक साल तक जूझने के बाद मंगलवार को अंतिम सांस ली. वो 65 साल के थे. बेन स्टोक्स फिलहाल इंग्लैंड की टीम के साथ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए हैं.

उन्होंने 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, लेकिन उन्हें वनडे मैचों की सीरीज में आराम दिया गया. इस सीरीज को बायो बबल में कोविड-19 संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद बीते सोमवार को रद्द कर दिया गया.

पूर्व रग्बी खिलाड़ी और कोच गेड स्टोक्स पिछले कुछ समय से ब्रैन कैंसर से पीड़ित थे और स्टोक्स अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए कुछ समय पहले एक महीने से ज्यादा समय तक क्राइस्टचर्च में थे.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा बेन स्टोक्स के पिता गेड के निधन के बाद हमारी संवेदनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं.दक्षिण अफ्रीका में 2019 में सीरीज के दौरान स्टोक्स ने बीच की अंगुली मोड़कर इशारा करते हुए अपने पिता को सम्मान दिया था. उन्होंने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि उनके पिता को खेलना जारी रखने के लिए अपनी अंगुली का एक हिस्सा कटवाना पड़ा था.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *