Ab Bolega India!

इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट में दर्ज की भारत पर सात विकेट से ऐतिहासिक जीत, सीरीज हुई 2 – 2 से ड्रा

जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की अटूट साझेदारी की वजह से एजबेस्टन में पांचवें टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड ने भारत पर सात विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली।

भारत के 377 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 76.4 में तीन विकेट खोकर 378 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट चटकाए।पांचवें दिन शुरुआती सत्र में इंग्लैंड ने 259/3 से आगे खेलना शुरू किया।

रूट और बेयरस्टो ने चौथे दिन जहां खेलना छोड़ा था, वहीं से आज भी विस्फोटक अंदाज में खेलना जारी रखा। दोनों ने भारतीय तेज गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया और चौके और छक्के लगाते चले गए।इस बीच रूट ने 136 गेंदों में और बेयरस्टो ने 137 गेंदों में अपना शतक पूरा कर भारत को मैच में पूरी तरह से पीछे कर दिया।

दोनों ने अंत तक 316 गेंदों में 269 रनों की अटूट साझेदारी कर इंग्लैंड को ऐतिहासिक रन चेज करने में मदद की और सात विकेट से जीतने के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी की।

Exit mobile version