इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को ब्रिस्टल में एक घटना के बाद गिरफ्तार किया गया और इस कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के चौथे एकदिवसीय मैच में नहीं खेल पाएंगे.ईसीबी ने बयान में कहा स्टोक्स को सोमवार सुबह गिरफ्तार किया लेकिन उन्हें बिना किसी आरोप के शाम को रिहा कर दिया.
ईसीबी के मुताबिक इस मौके पर स्टोक्स के साथ टीम के दूसरे खिलाड़ी ऐलेक्स हेल्स भी मौजूद थे. मामले में पुलिस जांच में सहयोग देने के लिये दोनों मंगलवार को ब्रिस्टल गये हैं.बयान में कहा गया कि स्टोक्स और हेल्स वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को ओवल में होने वाले एकदिवसीय मैच में नहीं खेलेंगे.
आपको बता दें कि रविवार को ब्रिस्टल में खेले गए वनडे में बेन स्टोक्स ने 63 गेंदों पर 73 रन की शानदार पारी खेली थी. इस मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 124 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई है. गौरतलब है, इंग्लैंड के सिलेक्टर्स ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का चयन करने वाले हैं.
बेन स्टोक्स IPL 2017 में सबसे महंगे बिके क्रिकेटर थे. उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 14.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. बता दें कि बेन स्टोक्स इससे पहले साल 2012 में भी गिरफ्तार हुए थे और बाद में पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया था. साल 2013 में उन्हें देर रात शराब पीने के आरोप में इंग्लैंड टूर से घर वापस भेज दिया गया था.