भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम भारत पहुंची

england-team-1

इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश से बुधवार को भारत पहुंची जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की क्रिकेट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरूआत नौ नवंबर से राजकोट में होगी.मेहमान टीम दोपहर लगभग तीन बजे विमान से पहुंची और इसके दो घंटे बाद दक्षिण मुंबई के अपने होटल पहुंची.

यह दोनों देशों के बीच पांच मैचों की आठवीं टेस्ट श्रृंखला है. भारत 1984-85 के बाद दोनों देशों के बीच पहली बार पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला की मेजबानी कर रहा है. तब भारत के कप्तान सुनील गावस्कर और इंग्लैंड के कप्तान डेविड गावर थे.

मोहम्मद अजहरूद्दीन ने इसी टेस्ट श्रृंखला में अपने पहले तीन टेस्ट में शतकों की हैट्रिक का विश्व रिकार्ड बनाया था.मेहमान टीम यहां कुछ दिन रहेगी और पांच नवंबर को क्रिकेट क्लब आफ इंडिया के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पूर्ण अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी. टीम इसके बाद राजकोट रवाना होगी जहां पहला टेस्ट खेला जाना है.

अन्य मैच विशाखापत्तनम (17 से 21 नवंबर), मोहाली (26 से 30 नवंबर), मुंबई (आठ से 12 दिसंबर) और चेन्नई (16 से 20 दिसंबर) में खेले जाने हैं.भारत के पिछले दौरे पर इंग्लैंड ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए चार टेस्ट की श्रृंखला 2-1 से जीती थी. तब भी इंग्लैंड टीम के कप्तान कुक ही थे.

 टीम इस प्रकार है:  एलिस्टेयर कुक (कप्तान), मोईन अली, जफर अंसारी, जानी बेयरस्टा, जेक बाल, गैरी बैलेंस, गैरेथ बैटी, स्टुअर्ट ब्राड, जोस बटलर, बेन डकेट, स्टीव फिन, एच हमीद, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *