Ab Bolega India!

इंग्लैंड ने श्रीलंका को पारी और 88 रन से हराया

england-team-1

इंग्लैंड ने श्रीलंका को पारी और 88 रन से हराकर तीसरे दिन चाय के बाद ही पहला क्रिकेट टेस्ट जीत लिया। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज एंडरसन ने पहली पारी में 16 रन देकर पांच विकेट हासिल करने के बाद दूसरी पारी में भी 29 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम 35.3 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई। स्टीवन फिन ने भी 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। श्रीलंका ने पहली पारी में भी सिर्फ 91 रन बनाए थे और उसे फालोआन के लिए मजबूर होना पड़ा था।

इंग्लैंड ने जानी बेयरस्टा (140) के शतक की बदौलत पहली पारी में 298 रन का स्कोर खड़ा किया था। दूसरी पारी में श्रीलंका की ओर से कुशाल मेंडिस ने सर्वाधिक 53 रन बनाए लेकिन उन्हें कम से कम चार जीवनदान मिले। एंडरसन ने दूसरी पारी में भी जलवा बिखेरा। श्रीलंका की टीम शनिवार को बिना विकेट खोए एक रन से आगे खेलने उतरी।दूसरी पारी में भी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दिमुथ करूणारत्ने सिर्फ सात रन बनाने के बाद एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर बेयरस्टा को कैच दे बैठे।

एंडरसन ने इसके बाद कौशला सिल्वा (14) को भी बेयरस्टा के हाथों कैच कराया। मेंडिस ने इस बीच एंडरसन और फिन पर चौके जड़े। वह 23 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब एंडरसन की गेंद पर जेम्स विंस ने तीसरी स्लिप में उनका कैच छोड़ दिया। इसके बाद बेयरस्टा ने भी फिन की गेंद पर मेंडिस का कैच छोड़ा।

Exit mobile version