Ab Bolega India!

इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज जीती

इंग्लैंड ने हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे वनडे में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने पहली बार कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाई है।

इससे पहले 9 सीरीज में जीत मिली थी। इस मैच में भारत से मिले 257 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने 44.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जो रूट ने लगातार दूसरा शतक लगाते हुए 100 और इयॉन मोर्गन ने 88 रन की पारी खेली।

इससे पहले भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए थे। कोहली ने सबसे ज्यादा 71 बनाए। उन्हें लेग स्पिनर आदिल रशीद ने बोल्ड किया। वनडे क्रिकेट में पहली बार कोहली किसी लेग स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हुए। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

इंग्लैंड ने टीम में एक बदलाव करते हुए चोटिल जेसन रॉय की जगह जेम्स विंस को शामिल किया। भारत ने लोकेश राहुल की जगह दिनेश कार्तिक, उमेश यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में लिया। तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

Exit mobile version