इंग्लैंड ने जोस बटलर को किया नया सफेद गेंद क्रिकेट कप्तान नियुक्त

इयोन मोर्गन द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद इंग्लैंड ने जोस बटलर को नया सफेद गेंद क्रिकेट कप्तान नियुक्त कर दिया है। अब इंग्लैंड के बाद दो नए कप्तान हैं क्योंकि जो रूट द्वारा टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद बेन स्टोक्स को कप्तानी सौंपी गई थी।
मोर्गन के संन्यास के बाद बटलर कप्तान बनने की रेस में सबके फेवरेट थे।

मोर्गन ने भी कहा था बटलर बहुत ही शानदार सफेद गेंद उप-कप्तान रहे।बटलर के सामने तुरंत ही बड़ी चुनौती है क्योंकि इंग्लैंड को अगले गुरुवार से साउथैम्पटन में भारत के खिलाफ 6 सफेद गेंद मैच खेलने होंगे, जिसके बाद इतने ही मुकाबले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाएंगे और सितंबर में पाकिस्तान के खिलाफ 7 टी20 मैच होंगे।

इतना ही नहीं, टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन मैच खेलने हैं।निश्चित तौर बटलर एक बड़े नाम हैं जिनका नाम कप्तानी करने के लिए सबसे ऊपर उभर कर आया लेकिन इंग्लिश टीम में और भी कई दावेदार थे, जिनमें बेन स्टोक्स भी एक विकल्प हो सकते थे, लेकिन बटलर ने इस फॉर्मेट में जो हासिल किया है उसके बाद वह सबसे ऊपर थे।

स्टोक्स ने खुद कहा है कि बटलर निश्चित तौर पर कप्तानी के लिए पसंदीदा थे। यहां तक कि उन्होंने टेस्ट मैचों में भी लीडर का रोल निभाया है और वे टीम में आने वाले खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल हैं। बटलर का क्रिकेट करियर भी जबरदस्त रहा है जहां उनसे ज्यादा टी20 रन केवल मोर्गन ने बनाए हैं और वनडे में इंग्लैंड के मौजूदा खिलाड़ियों में जो रूट ने ही उनसे ज्यादा रन बनाए हैं।

जोस बटलर ने हाल ही में सम्पन्न हुए आईपीएल सीजन में भी औरेंज कैप जीती थी और उनको टेस्ट मैचों में भी ओपनर के तौर पर उतारने की पैरवी कुमार संगकारा, माइकल वॉन जैसे पूर्व क्रिकेटर कर चुके हैं।बटलर ने 57 टेस्ट मैच खेले हैं, 151 वनडे में उन्होंने 40 से ऊपर के औसत और 121 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। टी20 में वे 141 का स्ट्राइक रेट रखते हैं और आईपीएल में 82 मैच खेल चुके हैं।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *