ईडी ने पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी के खिलाफ धनशोधन के मामले में गुरुवार को यहां बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन का बयान दर्ज किया। अधिकारी ने कहा, ‘श्रीनिवासन आज हमारे सामने पेश हुए और हमने करीब तीन घंटे तक उनका बयान रिकॉर्ड किया।’ मामला आईपीएल के 425 करोड़ रूपये के टीवी प्रसारण अधिकार के लिए 2008 में वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप (डब्ल्यूएसजी) और मल्टीस्क्रीन मीडिया (एमएसएम) के बीच हुए सौदे से जुड़ा है।
बीसीसीआई ने 2010 में आईपीसी के कई प्रावधानों के तहत चेन्नई में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी वहीं दो साल बाद ईडी ने मामले में धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।