अजिंक्या रहाणे के फार्म को लेकर बोले सौरव गांगुली

टीम इंडिया काफी समय बाद इस तरह का विदेशी दौरा करने जा रही है. दक्षिण अफ्रीका के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. अभी अपने ही घर में टीम इंडिया को अभी श्रीलंका के साथ तीन मैचों के टी20 मैचों की सीरीज अभी खेलना है और अभी हाल ही में भारत ने उससे वनडे सीरीज भी जीती है लेकिन चर्चाएं दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी को लेकर ही हो रही है. 

इसी मद्देनजर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि अंजिक्य रहाणे की खराब फार्म दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले भारतीय टीम के लिये कोई खास चिंता का विषय नहीं है. रहाणे ने श्रीलंका के खिलाफ पांच पारियों में केवल 17 रन बनाये लेकिन उपमहाद्वीप के बाहर के उनके रिकार्ड को देखते हुए उन्हें दक्षिण अफ्रीकी दौरे में महत्वपूर्ण खिलाड़ी माना जा रहा है.

गांगुली ने बंगाल और दिल्ली के बीच रणजी ट्राफी सेमीफाइनल मैच के दौरान पीटीआई से खास बातचीत में कहा नहीं मुझे नहीं लगता है कि अजिंक्य रहाणे की फार्म चिंता का विषय है क्योंकि वह बेहतरीन खिलाड़ी है.विराट कोहली, रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय पहले भी दक्षिण अफ्रीका में खेल चुके हैं. अच्छी बात यह है कि वह बेहतर खिलाड़ी के रूप में दक्षिण अफ्रीका जा रहे हैं.

पूर्व कप्तान वर्तमान भारतीय गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं लेकिन वह उन्हें विदेशी धरती पर प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा हमें यह पता चल जाएगा कि यह हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है या नहीं. निश्चित तौर पर उनमें तेजी है. उमेश अच्छी तेजी से गेंद करता है. भुवनेश्वर अच्छी फार्म में है. इसलिए इंतजार करिये.

केपटाउन में पांच जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला में परिस्थितियों के अनुसार अंतिम एकादश तय की जाएगी लेकिन गांगुली छठे नंबर पर हार्दिक पंड्या को मौका देने के खिलाफ नहीं हैं. कई विशेषज्ञ पंड्या की उछाल लेती पिचों पर तकनीक को लेकर आशंकित हैं.गांगुली ने कहा, ‘‘आपको तब तक पता नहीं चलेगा तब तक कि आप हार्दिक को मौका नहीं देते हो.

यह इस पर निर्भर करता है कि आप इसको लेकर कैसे आगे बढ़ना चाहते हो. उन्होंने कहा रोहित शर्मा को जो दो मौके मिले उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. अगर पिच सपाट होती है तो फिर हम अंतिम एकादश में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज रख सकते हैं लेकिन अगर पिच पर घास होती है तो हमें निश्चित तौर पर एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरना चाहिए. बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष गांगुली ने मुरली विजय के साथ सलामी जोड़ीदार के रूप में शिखर धवन को चुना.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *