दिलीप वेंगसरकर को भारतीय सांख्यिकीविद एवं स्कोरर संघ का उसकी एजीएम में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। संघ की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई के दारा पोचखानवाला और गणेश अय्यर को पिछले सप्ताह उपाध्यक्ष चुना गया।
वेंगसरकर मुंबई क्रिकेट संघ के भी उपाध्यक्ष हैं।दिलीप वेंगसरकर भारत के भूतपूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हैं। इन्होंने टेस्ट क्रिकेट और एक दिवसीय क्रिकेट दोनों में एक समान प्रसिद्धी हासिल की।