धोनी ने लगाई विमान से छलांग

Dhoni

भारतीय एकदिवसीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में आसमान से एएन-32 विमान से पैराशूट के सहारे छलांग लगायी. आगरा के पैरा ट्रेनिंग स्‍कूल में प्रशिक्षण ले रहे धोनी सुबह 7.12 बजे साढे 1200 फिट की उंचाई से पैराशूट से कूदे. धोनी की छलांग सफल रही है और अब उन्‍हें चार बार ओर पैराजंपिग करनी होगी, इसके बाद ही उन्‍हें पैराजंपर का तमगा मिल सकेगा. धोनी पिछले 13 दिनों से आगरा के पैरा ट्रेनिंग स्कूल में पैरा जंपर बनने का प्रशिक्षण ले रहे थे.

खराब मौसम के कारण धोनी की पैरा जंपिग टल रही थी और बुधवार सुबह करीब साढे छह बजे उनकी छलांग प्रस्तावित थी लेकिन पहले मौसम का जायजा लिया गया. भारतीय सेना की ओर से लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि से सम्मानित धोनी ने मलपुरा स्थित ड्रापिंग जोन में एएन-32 विमान से छलांग लगाई.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …