बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे और तीन टी-20 मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। तीनों सीरीज के लिए भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम में शामिल किया गया है।धोनी पिछली दो टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुने गए थे।
वहीं, ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।नाम उजागर न करने की शर्त पर बीसीसीआई के एक पदाधिकारी ने बताया- टीम प्रबंधन चाहता है कि अगले साल वर्ल्ड कप के पहले धोनी को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने को मिलें।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू होगी और 10 फरवरी को न्यूजीलैंड दौरा भी पूरा हो जाएगा।उन्होंने बताया कि करीब एक महीने में महेंद्र सिंह धोनी को 11 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने को मिलेंगे। न्यूजीलैंड दौरा पूरा होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर आएगी।
ऑस्ट्रेलिया पांच वनडे और दो टी-20 मैच खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप में ही खेलेगी।हार्दिक पंड्या भी तीनों सीरीज के लिए चुने गए. पीठ की समस्या के कारण विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए हार्दिक पंड्या भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किए गए हैं।
वे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम में चुने गए हैं।वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए चुनी गई टीम में से सिर्फ एक बदलाव किया है। टीम से ऋषभ पंत को बाहर किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायडु, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद।