विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे मैच में भी धोनी फेल

DHONI_877849f

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगातार तीसरे मैच में अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाये लेकिन सौरभ तिवारी की 94 गेंदों पर 87 रन की पारी की बदौलत झारखंड सोमवार को यहां केरल को 5 विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने में सफल रहा। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गये ग्रुप बी के इस मैच में सभी की निगाह धोनी पर टिकी थी।

झारखंड के सामने 237 रन का लक्ष्य था। धोनी ने तब क्रीज पर कदम रखा जबकि टीम तीन विकेट पर 80 रन बनाकर जूझ रही थी। धोनी 36 मिनट तक क्रीज पर टिके रहे। इस बीच उन्होंने 31 गेंदें खेली लेकिन केवल 18 रन बना पाये। उन्होंने युवा ऑफ स्पिनर फाबिद अहमद को वापस कैच थमाने से पहले अपनी पारी में एक चौका लगाया।

धोनी के आउट होने से झारखंड का स्कोर चार विकेट पर 129 रन हो गया लेकिन तिवारी और कौशल सिंह (48) ने चौथे विकेट के लिये 75 रन की साझेदारी करके अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी। झारखंड ने आखिर में 47 ओवर में पांच विकेट पर 240 रन बनाकर जीत हासिल की।

इससे पहले केरल ने सलामी बल्लेबाज वी ए जगदीश (60) और कप्तान सचिन बेबी (61) के अर्धशतकों और इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 77 रन की साझेदारी की मदद से आठ विकेट पर 236 रन बनाये थे। झारखंड की तरफ से राहुल शुक्ला ने 47 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि कप्तान वरूण आरोन ने 10 ओवर में 52 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *