वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली में दो रणजी मैच रद्द

delhi-cricket-ground

दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीरता और घने कोहरे के कारण बंगाल और गुजरात के बीच फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में होने वाला रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच आज दूसरे दिन ही रद्द कर दिया गया.बंगाल और गुजरात की टीमें अब सोमवार को दिल्ली से क्रमश: कोलकाता और अहमदाबाद रवाना हो जाएंगी. दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति में आगामी कुछ दिनों में सुधार की संभावना नहीं है जिसके कारण खेल की संभावना न के बराबर थी. 

मैच रेफरी पी रंगनाथन ने बीसीसीआई और संबंधित राज्य संघों के साथ परामर्श करने के बाद फैसला किया कि अगले दो और दिन इंतजार करने का कोई मतलब नहीं बनता है. इस बीच दिल्ली में ही करनैल सिंह स्टेडियम में हैदराबाद और त्रिपुरा के बीच मैच के दूसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया. 

मैच रेफरी पी. रंगनाथन ने मैच रद्द किए जाने के बाद पत्रकारों से कहा यह अप्रत्याशित और अपरिहार्य परिस्थितियां हैं. इसे एक मैच के रूप में नहीं माना जा सकता है और इसलिए अंकों के बंटवारे का सवाल ही नहीं उठता. रणजी ट्रॉफी में यह पहला अवसर है जबकि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की गंभीरता के कारण मैच रद्द कर दिया गया. 

बीसीसीआई ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा कि इन दोनों मैचों का बाद में आयोजन किया जाएगा. इन दोनों मैचों के नए स्थान और तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी. ये मैच रणजी ट्रॉफी के लीग चरण के बाद खेले जाएंगे.बंगाल के मैनेजर समीर दासगुप्ता ने कहा हम सोमवार सुबह कोलकाता रवाना हो रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इसमें किसी की गलती नहीं है.

प्रदूषण की स्थिति ऐसी है कि मैच रेफरी रंगनाथन ने सभी खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम के अंदर ही रहने के निर्देश दिए क्योंकि 25 गज की दूरी पर भी किसी को देख पाना मुश्किल था.बंगाल की टीम के सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य ने कहा मैच रेफरी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम के अंदर रहने के लिए कहा. उन्होंने हमसे कहा कि इससे हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है और इसलिए हमें जरूरी सावधानी बरतनी चाहिए.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *