दिल्ली डेयरडेविल्स ने नए कप्तान श्रेयस अय्यर और पृथ्वी शॉ की बेहतरीन बैटिंग से कोलकाता नाइटराइडर्स को 55 रन से हरा दिया। 220 रन के जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन ही बना सकी। इससे पहले कोलकाता ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 219 रन बनाए।
अय्यर ने 40 गेंदों पर 93 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 3 चौके लगाए। पृथ्वी आईपीएल में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। वे 62 रन बनाकर आउट हुए।220 रन का पीछा कर रही कोलकाता की शुरुआत खराब रही। 3 ओवर में 33 के स्कोर पर उसके 3 विकेट गिर गए।
सुनील नरेन 26, क्रिस लिन 5, रॉबिन उथप्पा 1 और नीतीश राणा 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक 18 रन बनाकर आउट हुए। आंद्रे रसेल और शुभमन गिल ने छठे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। रसेल ने 44 और गिल 37 रन बनाकर आउट हुए।
ओपनर कॉलिन मुनरो और पृथ्वी शॉ ने दिल्ली को तेज शुरुआत दी। दोनों ने 5 ओवर में फिफ्टी रनों की साझेदारी कर दी। मुनरो को 32 रन पर शिवन मावी ने बोल्ड कर दिया। उनके बाद रिषभ पंत 0 और ग्लेन मैक्सवेल 27 रन बनाकर आउट हुए।दिल्ली ने आखिरी 4 ओवर में 77 रन बनाए। अय्यर ने पारी के 20वें ओवर में शिवम मावी की गेंद 29 रन बनाए।
उन्होंने इस ओवर में 4 छक्के और 1 चौके लगाए।दिल्ली ने अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए गौतम गंभीर और डेनियल क्रिश्चियन को टीम इलेवन से बाहर रखा। दोनों की जगह विजय शंकर और कॉलिन मुनरो को शामिल किया। वहीं, कोलकाता ने एक बदलाव करते हुए टॉम कुरेन की जगह मिशेल जॉनसन को टीम में लिया।