पाकिस्तानी टीम के अगले कोच बन सकते है डीन जोंस

Dean-Jones

पीसीबी ने आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डीन जोंस को खराब दौर से गुजर रही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच बनाने के संकेत दिये हैं.जोंस इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेट लीग (पीएसएल) में फ्रेंचाइजी इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ बतौर कोच काम कर चुके हैं और पीसीबी उनके कामकाज से प्रभावित है तथा उन्हें पूर्व मुख्य कोच वकार यूनुस के इस्तीफा दिये जाने के बाद रिक्त हुये पद के विकल्प के रूप में देख रहा है.

पीसीबी के सूत्रों के अनुसार पीएसएल में जोंस के साथ काम कर चुके पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने बोर्ड से जोंस के नाम की सिफारिश की है. सूत्रों ने बताया कि अकरम ने बोर्ड से जोंस के बारे में चर्चा की है और उनकी योज्ञता और सक्षमता के बारे में अवगत कराया है.पाकिस्तानी बोर्ड ने पूर्व आस्ट्रेलियाई आलराउंडर टॉम मूडी से कोच बनने के विषय में बात की थी लेकिन उन्होंने फिलहाल इसके लिये अपनी अनुपलब्धता जाहिर कर दी जिसके बाद जोंस के मुख्य कोच बनने की संभावना प्रबल हो गयी है.

पीसीबी ने पूर्व टेस्ट ओपनर मोहसिन खान को बतौर टीम प्रबंधन और पूर्व स्पिनर इकबाल कासिम को मुख्य चयनकर्ता बनाने की भी सहमति दे दी है.भारत में आइसीसी विश्वकप समेत पिछली कई सीरीजों में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद टीम के पूर्व मुख्य कोच वकार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद पीसीबी ने मुख्य कोच पद के लिये बहुत से लोगों को आमंत्रित किया था. बोर्ड ने इस पद की तलाश के लिये अकरम और पूर्व धाकड़ क्रिकेटर रमीज राजा के नेतृत्व में एक समिति का भी गठन किया था.

अकरम और रमीज राजा के जोंस के नाम की सिफारिश किये जाने के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि जोंस पाकिस्तानी टीम के अगले मुख्य कोच होंगे.पीसीबी ने टीम के कोच रह चुके मोहसिन को टीम का नया मैनेजर और कासिम को मुख्य चयनकर्ता बनाने की भी सहमति दे दी है. दोनों पहले भी बोर्ड के अहम पदों पर रह चुके हैं.

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *