चेतन चौहान ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया। याचिका पर सुनवाई आठ फरवरी को हो सकती है। इसमें आरोप लगाया गया कि केजरीवाल और आजाद ने सुखिर्यों में बने रहने और राजनीतिक फायदा उठाने के लिये डीडीसीए के खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी की।
इसमें कहा गया, ‘इन दोनों की बयानबाजी से हजारों क्रिकेटप्रेमियों के सामने डीडीसीए की साख को ठेस पहुंची है। इन्हें इसकी सजा मिलनी ही चाहिये।’ याचिका में कहा गया कि केजरीवाल ने राष्ट्रीय टीवी पर डीडीसीए के खिलाफ झूठी बयानबाजी की जिससे डीडीसीए और चौहान को काफी नुकसान हुआ है। उनके बयानों को आजाद ने दोहराया।