बॉल टेंपरिंग मामले में डेविड वॉर्नर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी

बॉल टैम्परिंग मामले के पांच दिन बाद डेविड वॉर्नर ने सार्वजनिक रुप से माफी मांगी। वॉर्नर ने कहा मैं ऑस्ट्रेलियाई और दुनिया के सभी क्रिकेट फैंस से मांफी मांगता हूं। मैं सिडनी जा रहा हूं। मुझसे बड़ी गलती हो गई, जिससे क्रिकेट को नुकसान पहुंचा। मैं घटना की जिम्मेदारी लेता हूं। वॉर्नर के बाद अब स्टीव स्मिथ ने भी सार्वजनिक रुप से माफी मांगी।

स्मिथ ने कहा ये बड़ी भूल थी, इसका अंजाम अब समझ में आ रहा है।बता दें कि इससे पहले बुधवार को क्रिकेटऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल का बैन लगाया था। अब वे आईपीएल में भी नहीं खेल पाएंगे।ऑस्ट्रेलिया पहुंचे स्टीव स्मिथ ने सिडनी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात की।

उन्होंने पूरे देश से माफी मांगते हुए कहा मैं टीम का कप्तान था, जो कुछ भी हुआ उसकी पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं।पत्रकारों से बात करते हुए स्मिथ रोने लगे। उन्होंने कहा मै बहुत दुखी हूं, मैंने पूरे ऑस्ट्रेलिया को दुख दिया।डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा- मैं बचपन से इस खेल से प्यार करता हूं।

मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताना चाहता हूं। साथ ही आप लोग मुझे जल्द ही सुनेंगे।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर पर एक साल का बैन लगाया है। साथ ही उन्हें अब कभी कप्तानी नहीं देने का फैसला किया है। टैम्परिंग के वक्त वॉर्नर टीम के उपकप्तान थे।

टैम्परिंग के बाद वॉर्नर अपने बाहरी दोस्तों के साथ शैंपेन पी रहे थे। उन्होंने खुद को टीम वॉट्सएप ग्रुप से भी बाहर कर लिया था। जिसके बाद साथी खिलाड़ियों ने उन्हें टीम होटल से बाहर करने की मांग की थी।

स्मिथ और वॉर्नर को आईपीएल के इस सीजन में खेलने पर 12-12 करोड़ रुपए मिलने थे। साथ ही, अगले एक साल कोई भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट नहीं खेल पाने के चलते उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मिलने वाली 20-20 करोड़ रुपए की मैच फीस भी नहीं मिल पाएगी। इस तरह दोनों को 32 करोड़ रुपए यानी 64 लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर का नुकसान होगा। 

वाॅर्नर एलजी, निकोलस, नाइन, टोयोटा, नेस्ले जैसे ब्रांड से जुड़े हैं। इस विवाद के बाद एलजी ने कहा है कि वह वॉर्नर के साथ करार रिन्यू नहीं करेगी।ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका गई है। शनिवार को केपटाउन में सीरीज के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल हो रहा था।

लंच के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेनक्रॉफ्ट पीले रंग के टुकड़े को गेंद पर रगड़ते नजर आए।बेनक्रॉफ्ट गेंद के चमकीले हिस्से की उल्टी दिशा को टेप से रफ करने की कोशिश कर रहे थे ताकि रिवर्स स्विंग मिले। उनकी यह हरकत टीवी कैमरे की जद में आ गई।दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टीव स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉल टैम्परिंग की बात कबूल की।

स्मिथ ने कहा था- लंच के दौरान टीम लीडरशिप ने इसकी प्लानिंग की थी। लेकिन कोच लेहमैन इसमें शामिल नहीं थे।ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने कप्तान और डेविड वॉर्नर ने उपकप्तान पद से इस्तीफा दे दिया था।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *