चोटिल होने के कारण पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीमित ओवरों की सीरीज के बाकी मुकाबलों तथा जिम्बाब्वे दौरे से बाहर हो गए हैं।शादाब को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा एक्स-रे रिपोर्ट में फ्रेक्चर आया है। इससे अब शादाब को चार सप्ताह तक रिहेब में जाना होगा।22 वर्षीय शादाब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अबतक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया जबकि पहले वनडे में 13 और दूसरे में 31 रन बनाए थे।
वह चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल सके थे।पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक वनडे मुकाबला शेष है जबकि वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।