वर्ल्ड कप के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हराया

वर्ल्ड कप के पांचवें मुकाबले में बांग्लादेश ने उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हरा दिया। बांग्लादेश से मिले 331 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 309 रन ही बना सकी। उसके खिलाफ बांग्लादेश की यह वर्ल्ड कप इतिहास में दूसरी जीत है।

पिछली जीत 2007 में मिली थी। तब उसने 67 रन से जीत हासिल की थी। आईसीसी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश उससे चार पायदान नीचे सातवें स्थान पर है।बांग्लादेश इस बार टूर्नामेंट में जीत हासिल करने वाली पहली एशियाई टीम है।

इससे पहले पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था। बांगलादेश ने तीसरी बार अपना पहला मैच जीता। इससे पहले उसने 2007 में भारत और 2015 में अफगानिस्तान को हराया था।दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

बांग्लादेश ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 330 रन बनाए। उसके लिए मुशफिकुर रहीम ने 78 और शाकिब अल हसन ने 75 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 66 रन की पारी खेली। जेपी डुमिनी और एडेन मार्कराम ने 45-45 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट लिए। शाकिब ने एक विकेट लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। क्विंटन डीकॉक 23 रन के निजी स्कोर पर रनआउट हुए। इसके बाद एडेन मार्कराम शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने डुप्लेसिस के साथ 51 रन की साझेदारी की। डेविड मिलर 43 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए।

उन्हें मुस्तफिजुर ने आउट किया। मिलर ने डुसेन के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। डुसन 41, फेहलुकवायो 8 और मॉरिस 10 रन बनाकर आउट हुए।बांग्लादेश ने वनडे में अपना हाइएस्ट स्कोर बनाया। उसका पिछला हाइएस्ट स्कोर 6 विकेट पर 329 रन था।

यह पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में बनाया था। बांग्लादेश इस वर्ल्ड कप में 300+ रन बनाने वाली पहली एशियाई टीम है। उसके अलावा सिर्फ इंग्लैंड की टीम ही 300+ रन बनाए हैं। उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही पहले मैच में 311 रन बनाए थे।

मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन ने तीसरे विकेट के लिए रहीम के साथ 142 रन की साझेदारी की। शाकिब-रहीम ने पांचवीं बार वनडे में शतकीय साझेदारी की। महमूदुल्लाह ने आखिरी ओवरों 33 गेंद पर 46 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इस दौरान तीन चौके और एक छक्का लगाया।

दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिस मॉरिस, एंडीले फेहलुकवायो और इमरान ताहिर ने दो-दो विकेट लिए।ओपनर तमीम इकबाल 16 रन बनाकर एंडीले फेहलुकवायो की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने सौम्य सरकार के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की।

सौम्य 42 रन बनाकर क्रिस मॉरिस की गेंद पर पवेलियन लौट गए। मोहम्मद मिथुन 21 गेंद पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें ताहिर ने बोल्ड किया। ताहिर का यह 100वां वनडे हैं। मोसादेक हुसैन 20 गेंद पर 26 रन बनाकर मॉरिस की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने महमूदुल्लाह के साथ छठे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की।

इससे पहले अफ्रीकी कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश के चोटिल ओपनर तमीम इकबाल टीम में शामिल किए गए हैं। उन्हें मैच से पहले फिट घोषित किया गया। वहीं, अफ्रीकी टीम में दो बदलाव हुए। चोटिल हाशिम अमला की जगह डेविड मिलर और ड्वाइन प्रीटोरिस की जगह क्रिस मॉरिस को टीम में शामिल किया।

दोनों टीमें :- दक्षिण अफ्रीका : फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, रसी वान डर डुसेन, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर।

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *