धवन का शानदार अर्धशतक

sikhar-dhawan

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने खबर लिखे जाने तक 23.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 107 रन बना लिए हैं। हालांकि बारिश के कारण मैच को फिलहाल रोकना पड़ा है। आज मैच में मुरली विजय और शिखर धवन ओपनिंग करने उतरे हैं। धवन इस समय धुआंधार अंदाज में खेलते नजर आ रहे हैं और उन्होंने 47 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और अब तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं। जबकि मुरली विजय बेहद संयमित अंदाज में बल्लेबाजी करने में जुटे हैं।

भारत ने इस मैच में 5 विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने हरभजन सिंह को भी प्लेइंग 11 में शामिल किया है, जबकि चेतेश्वर पुजारा, भुवनेश्वर कुमार और कर्ण शर्मा को टीम से बाहर रखा गया है। बांग्लादेश तीन विशेषज्ञ स्पिनरों के साथ मैदान में उतरा। मोहम्मद शाहिद के रूप में एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतरेगी घरू टीम। सौम्या सरकार उनका साथ देंगे। लिटन दास टेस्ट पदार्पण करेंगे।

Check Also

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 से बाहर हुए भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप 2022 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *